Affiliate marketing किसे कहते है? Full Hindi Guide 2023

Affiliate marketing kya hai?: दोस्तों इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है। जिनमे से एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा तरीका है। आज हम Affiliate marketing क्या है और affiliate marketing कैसे करे इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे है या फिर Affiliate marketing में career बनाना चाहते है, तो आपको इस लेख में एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित निम्न जानकारियां इस लेख में मिल जाएँगी जो इस प्रकार है।

Affiliate marketing kya hai, affiliate marketing meaning क्या होता है, Affiliate marketing kaise kare, Affiliate marketing blog क्या होता है, affiliate marketing websites से कैसे करते है, affiliate marketing amazon से कितनी लाभप्रद है और affiliate marketing course in hindi में कैसे कर सकते है?

Affiliate marketing kya hai?

किसी कंपनी के Product या Service को अपने Blog, website या social media के माघ्यम से promote कर बिकवाना affiliate marketing कहलाता है। जिसके बदले में वह कंपनी उस व्यक्ति को product की कीमत के अनुसार commission देती है जो 5% से लेकर 25 % तक या फिर इससे ज्यादा भी हो सकता है. यह प्रोडक्ट books, web hosting, cloths, electronics या फिर कुछ कोई भी उत्पाद या सेवा हो सकती है। 

Affiliate marketing को हम एक तरह से डिजिटल मार्केट भी कह सकते है जहाँ हम किसी भी उत्पाद का प्रमोशन कर उसे ऑनलाइन सेल करवाते है। आजकल जिस तेजी से e-commerce वेबसाइट का चलन बढ़ता जा रहा है, Affiliate marketing में संभावनाएं उतनी ही ज्यादा बढ़ती जा रही है। यह ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

आगे हम जानेंगे क्या एफिलिएट मार्केट से पैसा कमाने के लिए किसी affiliate marketing course in hindi की आवश्यकता है या नहीं साथ ही यह भी जानेंगे कि affiliate marketing kaise kare? लेकिन इसके पहले हम एक बार हिंदी में Affiliate marketing meaning in Hindi में समझ लेते है ताकि Affiliate marketing का Hindi meaning क्या होता है यह भी समझ लें।

Affiliate marketing meaning in Hindi:

Affiliate marketing को हिंदी में संबद्ध विपणन कहा जाता है। जिसका मतलब है किसी के सहयोग से Marketing करना। Affiliate marketing में एक मर्केटर E-Commerce कंपनी पर बिक्री के लिए उपलब्ध किसी उत्पाद या सेवा को Blog, website, social media plateform के माध्यम से लोगों के बीच उसका प्रचार कर उसकी सीधी बिक्री में सहायक होता है, जिसके बदले में उसे Affiliate company द्वारा एक निश्चित प्रतिशत में कमीशन मिलता है।

Affiliate marketing Kaise Kaam Karti hai

आज का जमाना पूरी तरह से ऑनलाइन हो चूका है। आज हर कोई अपनी जरुरत के लिए ऑनलाइन शोपिंग कर रहा है। ऐसे में हर शोपिंग कंपनी अपने उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा बेचनी चाहती है। ऐसे में हर कंपनी अपना एफिलिएट अकाउंट प्रदान करती है जिसे एक एफिलिएट मार्केटर ऑनलाइन प्रमोट कर उसे बेचता है जिसके बदले में वह कंपनी उसको एक कोम्मिसिओं देती है।

हम जब भी कोई Affiliate program ज्वाइन करते है तो वह कंपनी हमें product के promotion के लिए लिंक या बैनर देती है जिसे हम अपनी website या blog के माध्यम से प्रमोट करते है।

जैसे मान लीजिये मैंने किसी Hosting company जैसे Hostgator, Hostinger या Bluehost का affiliate program join किया और उनकी best web Hosting service का अपनी website पर promotion किया।

अगर कोई व्यक्ति मेरे affiliate link के माध्यम से hosting buy करता है तो मुझे उस सेल के बदले में commission मिलेगा। ठीक इसी प्रकार से affiliate marketing amazon, eBay, Clickbank जैसी बहुत सी कंपनियां है, जो किसी उत्पाद या सेवा को बिक्री करवाने में सहायक को एक मोटा कमीशन देती है।

एफिलिएट मार्केटिंग का एक पूरा सिस्टम होता है इसे हम बहुत ही सरल और संक्षिप्त रूप से समझते है। आइये जानते है एफिलिएट मार्केटिंग के महत्वपूर्ण अंग क्या होते है।

Affiliate Marketing के Important parts

Affiliate Marketing में विस्तृत रूप से कई लोग जुड़े होते है। यह बहुत बड़ी चेन के रूप में काम करता है। इसमें सिर्फ एफिलिएट मार्केटर और एफिलिएट उत्पाद उपलब्ध कराने वाली कंपनियां ही नहीं बल्कि बहुत से और लोग जुड़े होते है।

Manufacture

Merchant

Affiliate Networks (Advertiser)

Affiliate marketer (Publisher)

1. Manufacture : किसी भी उत्पाद को बेचने के लिए उसका निर्माण कर्ता कंपनियों का होना आवश्यक होता है। सभी उत्पाद कंपनियों के लिए किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना संभव नहीं होता है।

2. व्यापारी (Merchant): थोक, खुदरा व्यापारी जो किसी भी उत्पाद को ऑनलाइन बेचते है फिर वह चाहे manufacture ही क्यूँ न हो।

3. Affiliate Networks (Advertiser): एक ऑनलाइन मंच जो किसी उत्पाद उत्पाद को बेचने में थर्ड पार्टी की भूमिका निभाती है। यह E-Commerce वेबसाइट या फिर कोई Advertising company भी हो सकती है।

4. Affiliate marketer (Publisher): वह जो एफिलिएट मार्केटिंग करके उत्पाद को बेचता है। इसके बदले में उसे एफिलिएट नेटवर्क या विज्ञापन प्रदाता कंपनी द्वारा कमीशन के रूप में पैसों का भुगतान किया जाता है।

Affiliate Marketing में कमीशन कैसे मिलता है?

जब हम इन्टरनेट से पैसे कमाने की बात करते है तो हमें कुछ शब्दों को समझना होता है और यह शब्द है CPC, CPL, CPS और CPA. अब हम इनके फुल फॉर्म और इनके काम करने के तरीकों को जानेंगे जिससे हमारे अन्य संदेह दूर हो जायेंगे।

Cost per sale (CPS): इसका सीधा सा मतलब यह कि जब मार्केटर किसी कंपनी का कोई भी उत्पाद बिकवाते है तो उसके बदले में आपको एक निश्चित कमीशन मिलता है। इसे ही Cost per sale कहते है।

Cost per lead (CPL): यह एक प्रकार से लीड लेने जैसा है कहने का मतलब आप जब किसी यूजर को एक लिंक पर भेजते है तो वहां उस यूजर को एक फॉर्म देखने को मिलता है। यदि यूजर उस फॉर्म को भरता है तो उसे लीड जनरेशन कहते है। यह कई प्रकार के कामो के लिए इस्तेमाल होता है। यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी हो सकता है या फिर कोई सर्वेक्षण। यहाँ आपको प्रत्येक लीड के हिसाब से एक निश्चित रूपये का भुगतान किया जाता है।

Cost Per click (CPC): यह एक प्रकार से एफिलिएट मार्केटिंग का हिस्सा नहीं नहीं होता है। लेकिन किसी भी वेबसाइट के लिए आय एक प्रमुख साधन होता है। इस प्रकार के विज्ञापन में वेबसाइट संचालक को विज्ञापन पर पड़ने वाली प्रत्येक क्लिक का पैसा भुगतान किया है। विज्ञापन पर जितनी ज्यादा क्लिक होंगी आमदनी उतनी ही ज्यादा होने की संभावना रहती है।

Cost per Action (CPA): इस प्रकार के विज्ञापन में किसी प्रकार की खरीद बिक्री नहीं होती है बल्कि एक पब्लिशर किसी यूजर से एक निश्चित टास्क को पूरा करवाता है जैसे किसी सॉफ्टवेर को डाउनलोड करवाना हो, किसी वेबसाइट पर अकाउंट बनवाना हो या फिर किसी पैक को सब्सक्राइब करवाना हो।

Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के दो तरीके है।

  1. Merchant यानि व्यापारी बन कर
  2. Affiliate Marketer यानि सहयोगी बन कर

Affiliate Marketing Merchant कैसे बनें?

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग मर्चेंट बनकर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते है तो या एक बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए सबसे पहले तो आपके पास GST नंबर का होना बहुत आवश्यक है। यदि आप एक व्यापारी है और आप उन्हें ऑनलाइन बेचना चाहते है तो आप एफिलिएट मर्चेंट बनकर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है।

सबसे पहले आपको अपने उत्पाद की कीमत और उसकी क्वालिटी को अच्छे से समझना है और यदि वह उत्पाद पहले से ही इन्टरनेट पर बिक्री के लिए मौजूद है तो उसकी कीमत, क्वालिटी और नफा का पूरा विश्लेषण कर लेना चाहिए इसके बाद ही आगे की ओर कदम बढाए।

इस मार्किट में सबसे मुख्य चीज एनालिसिस करना होता है आप जितना ज्यादा रिसर्च और विश्लेषण करेंगे आपको इस मार्किट में सभावनाएं उतनी ज्यादा ही मिलेगी।

यदि आप मर्चेंट बनकर एफिलिएट मार्किंग से पैसे कमाना चाहते है तो आप amazon, ebay, flipcart इत्यादि की वेबसाइट पर जाकर अपना मर्चेंट का अकाउंट बना कर शुरू कर सकते है। यदि आपको किसी भी प्रकार की सहयता या जानकारी की जरुरत होती है तो आप कस्टमर केयर से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटर बन कर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए:

एफिलिएट मार्केटर बनकर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई affiliate marketing course in Hindi की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन इसके लिए हमें प्रॉपर रिसर्च और एनालिसिस करना होता है।

जिससे हम इस मार्केट की गहराइयों को अच्छे से समझ सके। इस क्षेत्र में कमाई के बहुत ज्यादा अवसर होने की वजह से इसमें प्रतिस्पर्धा भी बहुत होती है। इसलिए हम जब भी एफिलिएट मार्केटिंग के क्षेत्र में उतरे तो हमें हमारा टारगेट हमेशा फोकस में रहना चाहिए। इस मार्केट में करियर बनाने के लिए हमें सबसे ज्यादा धैर्य की आवश्यकता होती है।

Affiliate Marketing करने के लिए हमें कुछ चीजो की आवश्यकता होती है। जो यहाँ आपको स्टेप बाई स्टेप बताये गए है।

  1. Affiliate Marketing Account
  2. Niche (Aim)
  3. Domain name
  4. Social Media Account

1. Affiliate Marketing Account कहाँ से बनाये?:

Affiliate marketing करने के लिए आपके पास सबसे पहले एक एफिलिएट कंपनी का अकाउंट होना बहुत जरुरी है। आप किसी भी Affiliate अकाउंट प्रदान करने वाली company पर अपना अकाउंट बना सकते है। account बनाना बहुत ही आसान है। यहाँ पर मैं आपको कुछ affiliate company के नाम बता रहा हूँ जहा से आप अपना अकाउंट बना सकते है।

Top 10 Affiliate Marketing websites list in hindi:

यहाँ पर मै आपको टॉप 10 पोपुलर Affiliate Marketing websites की लिस्ट दे रहा हूँ। यह सभी 100% trusted Affiliate Marketing websites है।

  • 1. Clickbank
  • 2. Rakuten
  • 3. CJ Affiliate by Conversant
  • 4. Amazon Associates
  • 5. ShareaSale
  • 6. eBay
  • 7. Avangate
  • 8. Flexoffers
  • 9. Avantlink
  • 10. RevenueWire

आप उपरोक्त में से किसी भी एक कंपनी की या फिर आपकी मर्जी जितनी चाहें उतनी वेबसाइट पर अपना affiliate अकाउंट बना सकते है। आपको जो सर्विस या उत्पाद अच्छा लगता है आप उसे प्रमोट कर पैसे कमा सकते है।

2. Niche (Aim):

हम जब Affiliate marketing करना चाहते है तो सबसे पहले हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना बहुत ज़रुरी होता है। क्यूंकि इस मार्किट में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है। इसलिए ये हम किसी एक उत्पाद का सेवा को अपना लक्ष्य (Niche) बनाकर काम करेंगे तो सफलता जल्दी मिलने की संभावना रहती है।

मेरा मानना है पानी निकलने के लिए 10-10 फीट के 10 गड्ढे खोदने से बेहतर है एक ही गड्ढा 100 फीट का खोद दिया जाये

कहने का मतलब बहुत सारे प्रोडक्ट की जगह सिर्फ एक ही प्रोडक्ट को फोकस करने से आपको सफलता जल्दी मिलेगी। यदि आप multi niche पर काम करेंगे तो आपका फोकस बट जायेगा जिससे आपको सफलता उतनी ज्यादा नहीं मिलती है। इसलिए अपने टारगेट को सेट करे और किसी एक Product को चुने. उदाहरण के लिए headphone, laptop, mobile, cloth, jwellery, food products, accessories इत्यादि इत्यादि। इनमे से आप सिर्फ एक category को टारगेट कर अपनी आगे की रणनीत को बनाये।

3. Blog या website

Affiliate Marketing का Account बनाने के बाद आपको एक Blog या website की आवश्यकता होगी। अगर आपको भी अपनी वेबसाइट बनवानी है तो आप इसे बहुत ही आसानी से बनवा सकते है। किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता होती है। 1. डोमेन नाम 2. होस्टिंग। Domain Name Kya hota hai यह आप यहाँ पढ़ सकते है।

आप जब भी कोई डोमेन नाम खरीदना चाहते है तो Blog Website के लिए अच्छा Domain Name कैसे ख़रीदे, यह आपको जरुर पता होना चाहिए। क्यूंकि नए लोग अकसर डोमेन नाम खरीदने में गलतियाँ कर देते है।

4. Social Media Account

अगर आपका कोई social media account या YouTube channel है, तो आप इसके माध्यम से भी affiliate marketing कर सकते है। आप किसी भी चुने हुए उत्पाद का Riview या unboxing करके उस प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है और डिस्क्रिप्शन में उसका लिंक देकर सेल कर सकते है। जिसके बदले में आपको कमीशन के आधार पर पैसा मिल जाता है।

आपके पास जितने ज्यादा सब्सक्राइबर होंगे आपकी कमाई होने के चांस उतने ही ज्यादा रहेंगे। ध्यान रहे कभी भी किसी उत्पाद को प्रोमोट करने के चक्कर में गलत जानकारी न देने का प्रयास करे। ऐसा करने से आपके सब्सक्राइबर आपको गंभीरता से नहीं लेगे।

Affiliate marketing कैसे करे ये जानने के लिए हमें यहाँ पर कुछ बिन्दुओं को समझना जरुरी होता है। जो यहाँ आपको स्टेप बाई स्टेप बताये गए है।

Affiliate Marketing Account:

अब सवाल यहाँ पर यह उठता है कि हम किस प्रोडक्ट का सेवा को बेहतर तरीके से प्रमोट कर सकते है। इसके लिए आपको प्रॉपर तरीके से रिसर्च करना होगा। आप किसी एक उत्पाद को फोकस कर उसका प्रमोशन कर सकते है। उदाहरण के लिए मान लीजिये मैं Headphone बेचना चाहता हूँ. तो सबसे पहले हमें एक एफिलिएट वेबसाइट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा।

जहाँ से हम कई प्रकार के Headphone के Link या Banner को कॉपी कर अपने Blog website पर उसके description के साथ डालते है और साथ ही सात यूजर को उस उत्पाद की खूबियों के बारे में भी बताते है जिससे एक उपभोक्ता उसे खरीदने के लिए प्रेरित हो सके।

दोस्तों यदि आप वाकई में एफिलिएट मार्केटिंग में करियर बनाने को लेकर गंभीर है तो आपको इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा रिसर्च और धैर्य की आवश्यकता होगी। अपने फोकस को बनाये रखे और अपने काम में निरंतरता बनाये रखें। इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बहुत है लेकिन अगर एक बार आप इस फ़ील्ड में सेट हो गए तो आपको कोई और बिज़नस करने की आवश्यता नहीं पड़ेगी। आपको हमारा द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताएं।

Previous article🏦 बैंक में खाता कैसे खोलते है | Bank account kaise kholte hai
Next articleTop 8 Best LIC Plan in Hindi of 2023
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here