How to increase site Traffic – Hindi Blog

वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ये एक ऐसा प्रश्न है जो कभी भी ख़त्म नहीं होगा। आप चाहे ब्लॉगर हो या वेबसाइट के एडमिन वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाना हमेशा एक चुनौती भरा काम रहा है। क्योंकि सर्च इंजन और सोशल मीडिया नेटवर्क लगातार अपने एल्गोरिदम में परिवर्तन लाते रहते है इसलिए यह एक ऐसी चुनौती है जो लगातार बनी रहती है।

जब भी सर्च इंजन या सोशल मीडिया नेटवर्क अपने अल्गोरिथम में कुछ भी परिवर्तन लाते है, तो बहुत से ब्लॉग या वेबसाइट का ट्रैफिक बहुत हद तक प्रभावित होता है। ऐसे में लोग गूगल में यह सर्च करते है कि How to Increase website traffic in Hindi.

आज मैं आपको आज 10 ऐसी तकनीक के बारे में बताने जा रहा हूँ जो सर्च इंजन के अल्गोरिथम का एक बेसिक अंग है और कभी भी बदलती नहीं है। यह

अगर आपके पास आपकी वेबसाइट है तो जरूर सोचते होगे की अपनी website ka traffic kaise increase करे|  आज मैं आपको बताऊंगा की अपनी वेबसाइट का Traffic kaise बढ़ाएं |
सबसे पहले तो हमें SEO के बारे में जानना होगा |
SEO क्या है (what is Seo) – यानि search engine optimization. यानि की अपनी website को search engine में submit करना SEO कहलाता है| जिसकी website का Seo जितना अच्छा होगा उसकी वेबसाइट search engine में उतनी ही ऊपर आएगी|

तो आईये सबसे पहले हम अपनी website को google search engine में index करते है| तो हम इस लिंक पर www.google.com/webmasters जायेंगे जहा हम अपने gmail id से लॉग इन करेंगे | इसके बाद हम अपनी website का address डालेंगे|

webmaster tool

इसके बाद add प्रॉपर्टी पे क्लिक करेंगे और हमारी site add हो जाएगी | फिर अपनी site को webmaster tool में verify करेंगे और आपकी site google में add हो जाएगी|इसके बाद आप को अपनी site का sitemap generate करना होगा जो आप https://www.xml-sitemaps.com/ पे जा कर के बना सकते है| इस sitemap को अपनी वेबसाइट पे डालना होगा जिसके बाद आप इसे webmaster tool में index करेंगे | और आपकी वेसिते के सरे लिंक गूगल में index हो जायेंगे| यदि आप wordpress use कर रहे है तो, आप yoast seo plugin add कर सकते है जो की बहुत ही सिंपल तरीका है|

अब हम backlinks के बारे में जानेगे जो किसी भी वेबसाइट की backbone होती है |

Backlinks kya hai (what is backlinks )- Backlinks का सीधा मतलब है की अपनी website का लिंक दूसरी वेबसाइट पे डालना backlink कहलाता है | backlink की quality जितनी अच्छी होगी search engine में आपकी site की search  वैल्यू उतनी ही होगा|तो हमें हमेशा अच्छी रैंक की website से ही backlinks Generate करने चाहिए|कभी भी ऐसी site से backlink नहीं generate करने चाहिए जो spam category में आती हो या फिर जो पैसे लेकर backlink generate कराती है| Backlink हमेशा खुद ही generate करने चाहिए| और backlink हमेशा उसी site से generate करने चाहिए जिसका कंटेंट आपकी site के कंटेंट से related हो| इससे दो फायदे होते

1- आपको आपकी site के कंटेंट से related traffic मिलता है| वो unique traffic होता है |

2-  Search engine में आपकी site के content की priority बढ़ जाती है जिससे की आपकी site search में उपर आने लगती है |

Quality Backlinks प्राप्त करने के लिए, कौन-कौन से तरीके हैं?

  • Awesome articles लिखें।
  • Commenting शुरू करें।
  • Site को Web directories में submit करें।

Social Sharing-  आप कोई भी कंटेंट अपनी site पे publish करे तो उसे सोशल नेटवर्क पर शेयर जरूर करे, इससे आपको traffic भी मिलेगा साथ ही साथ आपकी site की रैंक भी improve होती है |

आज के लिए बस इतना ही और जो बिंदु बच गए है मैं उन्हें अपने दुसरे blog पे publish करूँगा | यदि आपको लगता है की ये जानकारी अच्छी है तो आप इसे दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले | और अपनी राय जरूर दे |

5 COMMENTS

  1. मेरी वेबसाइट (ruyamee.blogspot.com)ट्राफिक बहुत ज्यादा हो गई है थैंक्यू

Comments are closed.