Marksheet Loan Lena hai kaise le ? 2023 ✔✔

Marksheet Loan Lena hai kaise le : दोस्तों business चाहे जैसा भी स्टार्ट करना हो उसके लिए पैसों की आवश्यकता होती है. लेकिन जब आपके पास पैसे नहीं होते है तो business start करने या आगे की एजुकेशन के लिए bank से loan लेना पड़ता है।

लोन लेने के लिए आपके पास कोई न कोई आधार अवश्य होना चाहिए। यहाँ पर से आधार से तात्पर्य यह है कि आपको किस प्रकार का loan lena hai. सरकार ने उन युवाओं के लिए मार्कशीट पर लोन की योजना की शुरुआत की है जो आर्थिक रूप से अक्षम है और अपनी पढाई को जारी रखना चाहते है।

हालाँकि बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेने में बहुत ही पापड़ बेलने पड़ते है। आज की इस पोस्ट में हम marksheet par loan lene की जानकारी देने वाले है। यहाँ आपको मार्कशीट पर लोन लेने के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने वाला हूँ। सबसे पहले जान लेते है loan कितने प्रकार का होता है ताकि हामी किसी भी प्रकार आधी अधूरी जानकारी की वजह से किसी समस्या का ना सामना करना पड़े।

लोन के प्रकार ~ Types Of Loan in India :

  • Home Loan
  • Gold Loan
  • Personal Loan
  • Education Loan
  • Vehicle loan
  • Agricultural Loans
  • Loan Against Property

मार्कशीट पर कैसे ले (Marksheet Loan)

लोग सोचते है लोन लेना एक बहुत ही कठिन काम है पर ऐसा नही है। कई लोगों को ये जानकारी नहीं होगी कि marksheet par loan लिया जा सकता है। जी हां, आपने सही पढ़ा आपने आप 10th की मार्कशीट पर लोन भी प्राप्त कर सकते हैं वह भी कम ब्याज दर पर आसानी से।

आज के समय में लगभग सारी बैंक और फाइनेंस कम्पनियाँ 10th की marksheet par loan देती है। इन सभी बैंको के अपने–अपने अलग नियम और शर्ते है। इसलिए आप जिस बैंक में माध्यम से मार्कशीट पर लोन लेने जा रहे है उस बैंक की नियम व शर्तों की पूरी जानकारी सबसे पहले ले लें। इसके बाद ही उस बैंक में 10th Pass मार्कशीट लोन के लिए आवेदन करे

Marksheet Par Loan Lene की पात्रतायें –

  • मार्कशीट पर लोन लेने के लिए सबसे पहली पात्रता तो आप दसवीं पास होने चाहिए। क्योंकि उसी आधार पर आपको बैंक से लोन मिल पाएगा।
  • दूसरी पात्रता ये कि जिस बैंक से आप मार्कशीट पर लोन प्राप्त करना चाहते हैं आपका उसी बैंक में खाता होना चाहिए।
  • सबसे प्रमुख पात्रता आवेदक पागल या दिवालिया घोषित नहीं होना चाहिए।
  • आप पर किसी भी बैंक ऋण बकाया नहीं होना चाहिए।
  • इनके अलावा कई सारी सामान्य पात्रताएं ऐसी होती है जिनसे आप स्वयं वाकिफ होते हैं।

मार्कशीट पर लोन किस बैंक से ले ?

मार्कशीट पर लोन लेनेे के लिए आप किसी भी बैंक का चुनाव कर सकते हैं बस आपका उस बैंक में खाता होता चाहिए। अगर आपके पास उस बैंक का खता नहीं है तो आप Bank mein Khata kaise kholte hai? की जानकारी को पढ़कर अपना बैंक खाता खुलवा सकते है।।

क्योंकि आजकल सभी सरकारी और निजी बैंक इसके लिए कम ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं। आप अपने नजदीकी बैंक से भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। पढ़ाई आदि की जरूरतों को देखते हुए ज्यादातर बैंक ने इस पर लोन देना शुरू कर दिया है। इसके अलावा और अधिक जानकारी आप अपने बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।

मार्कशीट लोन लेने के लिए दस्तावेज –

दसवीं पास मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आपको पहचान के लिए प्रमाण पत्र और पते का प्रमाण पत्र के दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

पहचान के लिए प्रमाण पत्र

आप निम्न पहचान प्रमाण पत्र में किसी भी एक प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन कर सकते है।

पते का प्रमाण पत्र

अन्य दस्तावेज

  • 10th Pass marksheet (Original)
  • Bank passbook
  • 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक स्टेटमेंट (तीन महीने पुराना)

लोन लेने की प्रक्रिया

कोई भी लोन लेने से पहले कई लोगों के मन में ये डर रहता है कि पता नहीं इसे लेने के लिए कितनी कोशिशें करनी पड़ेगी। लेकिन आपको इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं। क्योंकि मार्कशीट पर लोन लेने की प्रक्रिया जितनी मुश्किल आप समझ रहे हो उतनी है नही हाँ इसमें थोड़ी बहुत दिक्कते तो आती ही है और बैंक की कार्यप्रणाली से आप सभी लोग परिचित ही है.

मार्कशीट पर लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना होगा, जहां से आप लोन लेना चाहते हैं। वहां पर जाने के बाद आपको बैंक में पूछताछ करनी है कि आपको मार्कशीट पर लोन लेना है, क्या बैंक आपको मार्कशीट पर पढ़ाई के लिए ऋण देगी। और उक्त ऋण पर आपको उनसे ब्याज दर वगेरह की पूरी जानकारी ले लेना है।

वो आपकी मार्कशीट और आपके जरूरी दस्तावेज जैसे आपके परिवार की सालाना आय आदि की जांच करेंगे और आपकी दशा को जांचने की कोशिश करेंगे कि आप उनके लोन को चुकाने के लिए सक्षम हो या नहीं। इसके बाद वो आपके दस्तावेजों को परखने के बाद निर्णय लेकर आपको लोन देने के लिए तैयार हो जाएंगे।

नोट: आप अपने परिवार के मुखिया को साथ जरूर ले जाएं। क्योंकि उनकी जरूरत पड़ेगी।

इसके बाद आपकी आय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाते के दस्तावेज और मार्कशीट जैसे कई दस्तावेज आपको आवेदन के लिए जमा कराने होंगे। वो आपकी मार्कशीट की भी जांच करेंगे कि कहीं आपकी मार्कशीट फर्जी तो नहीं। क्योंकि आजकल कई फर्जी मार्कशीट बनने लगी है जिसका कई लोग गलत फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।

इतना ही नहीं आपको वहां गारंटर की जरूरत भी पड़ेगी, जो आपके लिए गारंटी दे सके। इसके लिए आप अपने साथ किसी गारंटर को साथ ले जाएं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि वो व्यक्ति लोन लेने वाले के लिए गारंटी लेता है कि ये व्यक्ति आपका लोन चुका देगा और ये इसके लिए सक्षम है।

ये सारी प्रक्रिया होने के बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशि जमा हो जाती है। मार्कशीट पर लोन लेने के बाद जब आपके पास पैसे आ जाते हैं, उसके बाद आपकी मासिक किश्तें कटना शुरू हो जाती है। इस प्रकार आप अपनी मार्कशीट पर लोन लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

मार्कशीट लोन देने वाली प्रमुख बैंकें :

  • Aditya Finance Group (आदित्य फाइनेंस ग्रुप)
  • Bank of Baroda  (बैंक ऑफ बड़ौदा)
  • Bank of India Education Loan (बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन)
  • Canara Bank (कैनरा बैंक)
  • Hdfc Bank (एचडीएफसी बैंक)
  • Union Bank (यूनियन बैंक मार्कशीट लोन)
  • United Bank (यूनाइटेड बैंक)
  • Dena bank (देना बैंक)
  • Uco Bank  (यूको बैंक)
  • SBI Marksheet Loan (एसबीआई)
  • PNB Marksheet loan  (पीएनबी)
  • ICICI Bank मार्कशीट लोन  (आईसीआईसीआई बैंक)
  • RELANCE FINANCE LIMITED (रिलायंस )
  • Bajaj Finance Marksheet Loan  (बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन)
  • Mahindra Finance  (महिंद्रा फाइनेंस मार्कशीट लोन)
  • Muthoot Finance  (मुथूट फाइनेंस मार्कशीट लोन)

Marksheet loan interest rates 2023

State Bank of India6.85% p.a. to 8.65% p.a.
HDFC Bank9.55% p.a. – 13.25% p.a.
Canara Bank8.75% p.a. to 9.25% p.a.
Union Bank of India6.80% p.a. to 10.05% p.a.
UCO Bank7.30% p.a. to 9.70% p.a.
Bank of Baroda7.60% p.a. to 9.70% p.a.
Punjab National Bank6.90% p.a. to 9.55% p.a.
Axis Bank13.70% p.a. – 15.20% p.a.
Marksheet loan पर ब्याज दर 2023

Marksheet loan contact number:

दोस्तों अगर आप marksheet loan contact number पता करना चाहते है तो आपको जिस बैंक का marksheet loan contact number पता करना है आपको सिम्पली google में उस बैंक का नाम लिख कर marksheet loan customer care लिख कर search करना होगा उदाहरण के लिए ICICI loan customer care.

आशा करता हूँ दोतों आपको marksheet loan lena hai के विषय की जानकारी काफी अच्छी लगी होगी और आपके के लिए मददगार भी साबित हुई होगी. तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

Previous articleBUSINESS NEWS CHANNEL IN INDIA 2023 हिंदी में
Next articleएटीएम का अविष्कार किसने किया? ATM का फुल फॉर्म क्या होता है?
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here