Aadhaar Enabled Payment System क्या है? Aadhar card से payment kaise करे

क्या आप जानते है कि अब आप अपने Aadhar card से payment कर सकते है| जी हां कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए सरकार  Aadhar Enable Payment System service लाने जा रही जिसके माध्यम से बिना Debit card या credit card के आप लेनदेन कर सकते है | आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) के माध्यम से पैसा प्राप्त करने के लिए आपको बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं है| यह Authentication के लिए Aadhaar Card का उपयोग करता है | UPI और USSD की तरह, यह भी NPCI की एक और नई पहल है |

कैसे हो सकेगा लेनदेन :

भारत सरकार ने 25 दिसम्बर २०१६ को Aadhaar Payment App लांच की है जो व्यापारियों के लिए बहुत ही लाभ दायक एवं आसान है | जिसके माध्यम से आप सिर्फ अपने आधार card के नंबर और अपने अंगूठे के निशान द्वारा अपना payment आसानी से कर सकेंगे | इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की स्वाइप मशीन की जरुरत नहीं होगी | इसके लिए आपको सिर्फ Aadhaar Payment App और biometric scanner की जरुरत होगी | अगर आपके smartphone में fingerprint sensor inbuilt है तो आपको biometric scanner की जरुरत नहीं पड़ेगी | हालाँकि अभी तक Aadhaar Payment App का download लिंक उपलब्ध नहीं है | जैसे ही Aadhaar Payment App download के लिए लिए उपलब्ध होगी मैं आपको kyahai.in पर लिंक उपलध करूँगा | AEPS के माध्यम से लेनदेन करने के लिए सबसे पहले आपका आधार कार्ड आपके बैंक से लिंक होना चाहिए |
ये भी जाने :
Apna CSC kendra kaise khole: Online CSC Registration Process

How to use Aadhaar Payment App?

  • सबसे पहले App download करे (Link will be added shortly)
  • अगर आप व्यापारी है तो अपने आधार नंबर से login  करें
  • अपने अंगूठे के निशान से आधार Validate करें
  • कस्टमर से payment लेने के लिए Aadhaar Pay पर click करें
  • कस्टमर  का आधार नंबर डाले
  • कस्टमर के बैंक का नाम और रूपये डाले
  • Select ‘Yes’ to proceed
  • Transaction Validate करने के लिए कस्टमर के अंगूठे का निशान लगाये |
  • प्रक्रिया पिउरी होने के बाद कस्टमर के बैंक account से paisa आपके बैंक account में ट्रान्सफर हो जायेगा |

Aadhar Enable Payment System के लाभ :-

  1. Banking Correspondent के माध्यम से आप वित्तीय और गैर वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं |
  2. किसी भी बैंक के Banking Correspondent किसी भी बैंक की निर्दिष्ट लेनदेन कर सकते हैं |
  3. हस्ताक्षर या Debit Card की कोई जरूरत नहीं है |
  4. यह Fast और Secure है। कोई भी आपके Finger print नहीं छाप सकता |
  5. Banking Correspondent सूक्ष्म POS के साथ दूर ग्रामीण जगह पर पहुँच सकते हैं |
Previous articleदुनिया का सबसे लम्बा आदमी टॉप 10 लिस्ट गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2023
Next articleHp Indane Bharat Gas subsidy kaise check kare Online
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.