Bhim App Se Paise Kaise Kamaye : Kya Hai Bhim App Refferal Program

Bhim App Se Paise Kaise Kamaye : Digital लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से BHIM app ने “refer & earnscheme की शुरुवात की है जिसके अंतर्गत customers और merchant दोनों इस योजना का लाभ उठा सकते है. आइये जानते है भीम एप्प से पैसे कैसे कमाए.

Bhim App Se Paise Kaise Kamaye : Make Money

Kya Hai Bhim App Refferal Program : Bhim App से लेनदेन को बढ़ावा देने और देश के अधिक से अधिक लोगों को भीम एप्प से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में 14 अप्रैल को डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर Bhim App ka referral program चालू किया है जिसमें किसी भी व्यक्ति के smartphone में Bhim App install कराने पर आपको प्रति referral 10 रूपये मिलेंगे जो सीधे आपके बैंक खाते में पहुच जायेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं आपने जिस फ्रेंड को भीम अप्प के लिए refer किया है उसको भी तीन transaction करने पर 25 रूपये मिलेंगे लेकिन इसके लिए आपके फ्रेंड को कम से कम 50 रूपये का transaction करना होगा.

Bhim App ka Referral code kaise pata kare :

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की आपको Bhim App का referral code कैसे मिलेगा तो मैं आपको बताता हूँ कि आपको Bhim App ka referral code kaha मिलेगा. ये बहुत ही आसान है आपका referral code आपका वही मोबाइल नंबर है जिस नंबर पर आपकी bhim app register है.

Bhim App ko Refer kaise kare :

Bhim App का referral program बहुत ही आसान है. यदि आपके दोस्त के पास भीम एप्प नहीं है तो आप उसे Google Play store से download करवा सकते है या फिर Shareit से भेज सकते है. भीम एप्प को इनस्टॉल करने के बाद जब आपका दोस्त अपना पहला लेनदेन करेगा तो उसको referral code का option आएगा जिसमे आपके दोस्त को आपका वो मोबाइल नंबर डालना होगा जिस नंबर से आपने भीम एप्प के लिए रजिस्टर किया होगा. बस आपका काम हो गया. इस referral program से भी आप अच्छी कमाई कर सकते है. आप जितना चाहे उतने ज्यादा लोगों को इस प्रोग्राम से जोड़े आपको पैसा आपके खाते में आएगा.

Bhim App se paise kaise kamaye इसके बारे में अधिक जानकार के लिए निचे दी विडियो देखें.

अगर अपने अभी तक BHIM download नहीं किया है तो यहाँ से download करे BHIM App और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को refer kare and Make Money with bhim App.

 

Previous articleइस App से चंद मिनटों में बनेगा पैन कार्ड
Next articleAmazon ने लांच किया Fire TV जाने क्या है कीमत
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here