Top 5 Mutual Funds to invest in 2022 Hindi

Top 5 mutual fund companies in India.

Mutual Funds to invest in 2022 : म्युचुअल फंड ने पिछले साल के दौरान निवेशकों को काफी खुशी प्रदान की है। म्यूच्यूअल फंड्स ने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। विशेष रूप से कुछ छोटी और मिड-कैप योजनाएं हैं, जिनके कारण असाधारण रिटर्न उत्पन्न हुए हैं। सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के माध्यम से निवेश करने वाले निवेशकों ने भी काफी लाभ कमाया है।

 Mutual funds Kya Hai in hindi

Top 5 Mutual Funds to invest in 2022

KOVID-19 के कारण शेयर मार्केट और mutual funds में काफी उठा पटक देखने को मिली थी. आज हम ऐसे Mutual Funds के बारे में बात करेंगे जो आपके लिए 2022 में भी बेहतरीन रिटर्न्स दे सकते है। आइये जानते है कौन से है वो Mutual Funds जिनमे अच्छे रिटर्न्स की संभावना औरों से ज्यादा है।

1. Birla Sun Life Tax Relief 96:

birla sun life tax relief fund 96
birla sun life tax relief fund 96

यह फण्ड आपको धारा 80 सी के तहत टैक्स को बचाने में मदद करेगा और साथ ही इक्विटी निवेश में निवेश करके पूंजी को बढ़ने में भी मदद कर पाएगा। यह फण्ड 1996 में शुरू हुआ था। इसका फंड मैनेजर 2006 से फंड का प्रबंधन कर रहा है और उसने फण्ड के लिए शानदार काम किया है। स्थापना के बाद से ही इस फण्ड ने लगभग 17.37 प्रतिशत के एसआईपी रिटर्न दिया है। जो कि बहुत ही प्रशंसनीय है।

10 Business ideas in hindi

2. Reliance Tax Saver Fund (रिलायंस टैक्स सेवर फंड) :

Reliance Tax Saver Fund
Reliance Tax Saver Fund

रिलायंस टैक्स सेवर फंड एक ओपन एंडेड ईएलएसएस है यह फंड बड़े-कैप और मिड-कैप कंपनियों के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास करता है। यह फंड अगले 2 से 3 वर्षों में बहुत ही अधिक लाभ देने की क्षमता रखता है। स्थापना के बाद से इस फंड ने 18.23 प्रतिशत के एसआईपी रिटर्न दिया है।

Kutir Udyog Ideas in hindi

3. Mirae Asset India Opportunities Fund (मिराए एसेट इंडिया ऑपर्च्युनिटीज फंड) :

Mirae Asset India Opportunities Fund
Mirae Asset India Opportunities Fund

मिराए इंडिया ऑपर्च्यूनिटीज फंड भी एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है यह फंड वर्ष 2008 में शुरू हुआ था और इसका प्रबंधन 2 बहुत ही काबिल managers निलेश सुराना और हर्षद बोरावके द्वारा किया जाता है। स्थापना के बाद से, मिराए एसेट इंडिया ऑपर्च्यूनिटीज फंड ने 20.06 प्रतिशत के एसआईपी रिटर्न दिया है जो की बहुत अच्छा है।

Demat Account क्या है?

4. Mirae Asset Emerging Bluechip Fund (मिरा एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड) :

Mirae Asset Emerging Bluechip Fund
Mirae Asset Emerging Bluechip Fund

मीरा एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड हाल ही में अच्छे return देकर शानदार MF बना है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है। इस फंड की शुरुआत 2010 में हुयी थी और इसका प्रबंधन नीलेश सुराना द्वारा किया गया है। स्थापना के बाद से, इस फंड ने एसआईपी रिटर्न 29.10 प्रतिशत तक पहुँचाया है। जो की किसी भी MF के लिए असाधारण है।

Business Tips in Hindi

5. HDFC Mid-Cap Opportunities Fund (एचडीएफसी मिड कैप ऑपर्च्यूनिटीज फंड) :

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

यह फंड शुरुआत से ही स्टार फंड मैनेजर चिराग सेतलवाड़ द्वारा प्रबंधित किया जाता है। यह एक ओपन एंडेड योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य एक लंबी अवधि में अच्छा रेतुर्न पहुंचाना है। स्थापना के बाद से, इस फंड ने 22.94 प्रतिशत का शानदार SIP return दिया है जो की काफी प्रशंसनीय है।

Share market kya hai?

पिछले कुछ सालों में जिस प्रकार का फायदा लोगों को म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करके मिला है उसे देखते हुए यही लगता है की 2022 में म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना फायदेमंद रहेगा. यदि आपका budget ज्यादा नहीं है और आप ज्यादा निबेश नहीं करना चाहते है या फिर आप सोचते है की mutual fund में निवेश करने पर ज्यादा पैसा लगेगा तो आप मात्र 500 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से निवेश कर सकते है. mutual funds के बारे में अधिक जानकारी के लिए पढ़े.

Mutual funds in hindi
10 low investment Business ideas in hind
Life Insurance kya hai?

Disclaimer:

अगर आप भी Mutual funds में निवेश कर अपने पैसे का सदप्रयोग करना चाहते है, तो यहाँ पर Top 5 mutual fund companies in India की list दी हुई है. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी कंपनी का चुनाव कर Mutual Funds में निवेश कर सकते है.

Previous articleये है भारत के सात अजूबे फोटो सहित पूरी जानकारी हिंदी में। 2022
Next articleभारत की जनसंख्या कितनी है 2022 के अनुसार?
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here