बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? Bank Loan application in hindi

विषय: Bank se loan lene ke liye application, बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, बैंक से लोन लेने के लिए क्या करें? शिक्षा के लिए बैंक से लोन के लिए आवेदन पत्र, होम लोन लेने के लिए आवेदन पत्र

ऐसा कई बार होता है कि हमें अपना कार्य करवाने के लिए पैसे की आवश्यकता पड़ती है और ऐसा ना होने पर हम कोई सही स्थान ढूंढते हैं जहां से हम ऋण ले सके। हम आपको सुझाव देंगे कि अगर कभी आपको पैसे की आवश्यकता पड़े तो किसी प्राइवेट जगह से पैसे लेने की जगह आप बैंक से लोन लेने का प्रयास करें। यह प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है और बाकी जगह के मुकाबले कम ब्याज देना पड़ता है। मगर Bank se loan lene ke liye application लिखना पड़ता है जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। 

आपको बैंक से विभिन्न प्रकार के लोन मिलते है और हर बार बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ता है जिसके बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे बताई गई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

बैंक से लोन लेने के लिए क्या करें?

वैसे तो हर बैंक चाहती है कि वह किसी ना किसी व्यक्ति को लोन दे क्योंकि इससे उन्हें काफी अच्छा मुनाफा होता है मगर लोन लेने के लिए एक खास प्रक्रिया होती है जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। 

Step 1 – लोन लेने के लिए अपने बैंक पासबुक के साथ उस बैंक में जाएं जहां आपका पहले से खाता हो। एक बैंक उसी व्यक्ति को लोन दे सकता है जिसका खाता उसके बैंक में मौजूद हो। 

Step 2 – बैंक के प्रबंधक से मिले और अपने लोन लेने का कारण बताएं उसके बाद उनसे सलाह लें कि किस प्रकार का लोन आपके लिए सही होगा और उनके द्वारा बताए गए प्याज को अब भुगतान कर सकते हैं या नहीं इसके बारे में सोचें। 

Step 3 – अगर आप बैंक प्रबंधक के सलाह से सहमत है तो बैंक में लोन एप्लीकेशन मिलता है जिसे लेकर भरे और एक आवेदन पत्र के साथ बैंक प्रबंधक के पास जमा करवा दें। 

ऊपर बताए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करने के बाद कुछ समय के अंदर आपके बैंक खाते में लोन की रकम दे दी जाएगी। याद रखें कि विल ओनली गई रकम को समय पर अदा करना काफी आवश्यक है अन्यथा इसे कानूनी जुर्म मारा जाएगा। 

बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन: Bank Loan application in hindi

बैंक में आप विभिन्न प्रकार का लोन लेते हैं जैसे शिक्षा के लिए लोन घर बनाने के लिए लोन या और भी विभिन्न प्रकार के लोन अगर आप किसी भी प्रकार का रेन बैंक से लेना चाहते हैं, तो हर परिस्थिति में आपको अपने कागज के साथ एक आवेदन पत्र बैंक को देना होगा। 

लोन लेने के लिए आपको अपना पहचान पत्र, अपना बैंक पासबुक, और जिस आधार पर आप को लोन चाहिए उसका प्रमाण पत्र और इस सबके अलावा कुछ लोन में आपका इनकम सर्टिफिकेट है या महीने में कितना पैसा किस प्रकार आता है इसका सबूत मांगा जाता है। लोन लेने की प्रक्रिया काफी सरल होती है अगर आप इसे बैंक जाकर बैंक प्रबंधक से बात करके लेने का प्रयास करें। 

शिक्षा के लिए बैंक से लोन के लिए आवेदन पत्र: Education loan Application

अगर आप अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए जीना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निर्देशों के जरिए एक पत्र लिख सकते हैं। मार्कशीट पर लोन लेना है कैसे लें? यह जानने के लिए लेख पढ़ें।

शिक्षा के लिए बैंक से लोन के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

बैंक प्रबंधक महोदय

बैंक का नाम

(आपके बैंक शाखा का पता)

विषय – अपनी शिक्षा आगे जारी रखने के लिए शिक्षा लोन के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय,

श्रीमान से नम्र सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (आपका नाम) है और मैं आपकी बैंक शाखा के साथ पिछले 3 वर्षों से 1 खाताधारक और ग्राहक के रूप में जुड़ा हुआ हूं, और मेरे बैंक खाता का अकाउंट नंबर (अपना अकाउंट नंबर लिखें) है। मैं इस बैंक के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं से बहुत खुश हूं। इस वक्त मैंने अपनी 12वीं की पढ़ाई पूर्ण की है जिसमें मैंने 94% अंक प्राप्त किये है। अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखने के लिए मुझे ₹50,0000 रुपयों की आवश्यकता है ताकि मैं कॉलेज की फीस का भुगतान कर सकूं। मैं आगे चलकर देश के लिए कुछ करना चाहता हूं और अपना भविष्य सवारना चाहता हूं उम्मीद है आप मेरी इस परेशानी को समझेंगे और मुझे शिक्षा लोन देने के लिए सहयोग करेंगे। 

श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मुझे ₹50,0000 का शिक्षा ऋण देने की कृपा करें मैं आपको यह आश्वासित करता हूं कि आपके दिए जाने वाले लोन की रकम समय पर आदा कर दी जाएगी। आपके इस सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। 

आपका आभारी

आपका नाम

आपका अकाउंट नंबर

Date of birth

मोबाइल नंबर

आपका पता

दिनांक

हस्ताक्षर

बैंक से होम लोन लेने के लिए आवेदन पत्र : Home Loan Application

कई बार घर बनवाने के लिए भी हम बैंक से लोन लेते हैं और अगर आप भी इस प्रकार का कोई ऋण बैंक से लेना चाहते हैं तो आपको बैंक के लिए एक आवेदन पत्र लिखना होगा जिसके बारे में विस्तार पूर्वक नीचे बताया है। 

बैंक से होम लोन लेने के लिए आवेदन पत्र : Home Loan Application

सेवा में

बैंक प्रबंधक महोदय

(बैंक का नाम)

(आपके बैंक शाखा का पता)

विषय – बैंक से होम लोन लेने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

श्रीमान से नम्र सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (आपका नाम) है और मैं आपके बैंक के साथ पिछले 7 वर्षों से एक खाता धारक और ग्राहक के रूप में जुड़ा हुआ हूं मेरा खाता संख्या (आपका अकाउंट नंबर) है। मैं इस बैंक के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं से अवगत हूं और खुश हूं। मैं बैंक प्रबंधक महोदय से यह बात साझा करना चाहता हूं कि मेरे घर की हालत काफी जर्जर हो चुकी है जिस वजह से मैं एक नया घर बनाने का प्रयास कर रहा हूं मगर पूरा पैसा ना होने की वजह से काम रुक गया है। जिस वजह से मैं आपके बैंक के द्वारा मुहैया करवाए जाने वाली होम लोन का लाभ उठाना चाहता हूं। आशा है आप मेरी समस्या को समझेंगे और मुझे 10,000,00 रुपए की रकम होम लोन के रूप में देने की कृपा करेंगे।

अतः बैंक प्रबंधक महोदय से नम्र निवेदन है कि कृपया मुझे होम लोन के रूप में 10 लाख रुपए जल्द से जल्द देने की कृपा करें और मैं इस बात को आश्वासित करता हूं कि आपके द्वारा दी जाने वाली रकम सही समय पर वापस लौटा दी जाएगी। आपके इस आभार के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। 

आपका आभारी

आपका नाम

डेट ऑफ बर्थ

अकाउंट नंबर

मोबाइल नंबर

हस्ताक्षर

दिनांक

Note: Bank se loan lene ke liye application में जो कुछ भी मोटे अक्षर (Bold), तिरछे अक्षर (italic) में लिखा है उसे अपने सम्बन्ध के हिसाब से परिवर्तित कर ले। यहाँ पर बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन एक सैंपल की तरह से प्रस्तुत की है।

बैंकिंग से सम्बंधित अन्य लेख:

आशा करता हूँ आपको बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है लेख को पढ़कर आप अपनी जरुरत के हिसाब से एप्लीकेशन लिख कर बैंक मेनेजर को दे सकते है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

Previous articleकिसी भी बैंक का ATM card block और unblock कैसे करे?
Next articleसर्वर किसे कहते है? What is server meaning in Hindi
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here