Apna CSC kendra kaise khole: Online CSC Registration Process

अगर आप अपना जनसेवा केंद्र खोला चाहते है और जानना चाहते है कि Apna CSC Registration kaise karate hai? तो आज हम Online Apna New CSC Center कैसे खोले Step by Step जानेंगे.

आज पूरे देश में करीब 1 लाख से ज्यादा CSC VLE कार्यरत है जो जनसेवा केंद्र के माध्यम से अपनी आमदनी कर रहे है. देश में सीएससी केन्द्रों की इतनी अधिक संख्या होंने बावजूद अभी भी बहुत सी ऐसी जगह है, जहाँ CSC center उपलब्ध नहीं हो पाया है.

इन जनसेवा केंद्र की संख्या बढ़ाने और सामान्य लोगों तक सहज रूप से सरकारी योजना का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार online CSC registration करने की अनुमति देती है जिससे सरकारी योजना का लाभ आम लोगों तक सहजता से पहुँचती ही है, साथ ही रोजगार का सृजन भी होता है.

सामान्य ज्ञान के लिए ही सही संक्षेप में जान लेते है CSC KYA HAI और CSC का full form क्या होता है.

CSC Kya hai : CSC Full Form

CSC उपभोक्ताओं को विभिन्न सरकारी और गैर- सरकारी सेवाएं पहुंचाने वाला एक केंद्र है। जिसका संचालन Village level Entrepreneur (VLE)के द्वारा किया जाता है। VLE का Hindi meaning ग्राम लेवल उद्यमी होता है.

CSC का full form “Common Service Center” होता है जिसका Hindi meaning “जन सेवा केंद्र” होता है. बहुत से लोग इसे सहज जन सेवा केंद्र के नाम से भी जानते है.

जन सेवा केंद्र के अंतर्गत आने वाली सर्विसेज : CSC Services

अगर आप csc vle बनाना चाहते है तो आपको इस बात की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए कि, वर्तमान में प्रमुख csc services कौन कौन सी है.

G2C (Government to Citizen)

Government to Citizen सर्विस के अंतर्गत निम्न प्रकार की योजनायें आती है.

  • Bharat BillPay
  • FASTag
  • Passport
  • PAN Card
  • Swacch Bharat Abhiyan
  • Pradhan Mantri Awas Yojana
  • FSSAI
  • Soil Health Card
  • e-District
  • Election Commission Services

Business to Citizen

  • Mobile Recharge
  • Mobile Bill payments
  • DTH Recharge

Financial Inclusion

  • Banking
  • GST Suvidha
  • Skill Development
  • ‘VLE Bazaar’ – A rural e-commerce venture
  • Insurance Service
  • Pension Service
  • Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY)

Education

  • NDLM-DISHA
  • Cyber Gram Yojana
  • NABARD Financial Literacy Programme
  • Legal Literacy Programme
  • CSC BCC Course
  • Learn English
  • Tally Certified Programme
  • Tally Kaushal Praman Patra
  • Introduction to GST

Agriculture

एग्रीकल्चर के अंतर्गत कृषि से संबंधित सरकारी योजनायें आती है.

Health Services

  • Pradhan Mantri Jan Aushadhi Scheme:
  • Tele-health Consultations:
  • Diagnostic Services:

Digitize India

इसके अंतर्गत डिजिटल इंडिया से सम्बंधित योजनायें आती है.

DigiPay

Digipay के अंतर्गत AEPS System यानि आधार कार्ड के माध्यम से किसी भी बैंक से पैसे की निकासी, बैलेंस चेक और NEFT, IMPS, money transfer की सुविधा मिलती है. और प्रत्येक लेन देन पर आपको अच्छा  कमीशन भी मिलता है.

ये तो जानकारी हुई CSC Kya hai, csc services और CSC full form क्या होता है के बारे में आइये अब जानते है CSC Registration कैसे करें.

Apna CSC Registration Online kaise karate hai?

जन सेवा केंद्र खोने के लिए आपको CSC ID की आवश्यकता होगी, जिसके लिए आप Online Registration कर सकते है. और सबसे बड़ी बात तो यह है कि जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है. यह प्रक्रिया बिलकुल निशुल्क है.

Apna CSC के लिए पात्रता

CSC registration करने के लिए निम्न पत्रताओं का होना अनिवार्य है.

आयु

आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

Qualification

मैट्रिक स्तर की परीक्षा या मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

अन्य आवश्यकताएं-

  • आवेदक को स्थानीय भाषा पढ़ने और लिखने में प्रवीण होना चाहिए।
  • अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर कौशल का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।

Documents

आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट नंबर
बैंक चेक

Equipment/ उपकरण

  • कम से कम 100-150 वर्ग की जगह होनी चाहिए।
  • 1 लैपटॉप या कंप्यूटर
  • 5 घंटे का बैटरी बैक-अप इन्वर्टर या पोर्टेबल जनरेटर.
  • दो प्रिंटर। (इंकजेट + डॉट मैट्रिक्स)
  • डिजिटल कैमरा / वेब कैम
  • बायोमेट्रिक / आईआरआईएस ऑथेंटिकेशन स्कैनर डेल बैंकिंग सर्विसेज।
  • INTERNET CONNECTION

CSC Registration Process

Online National Portal का उपयोग करने के लिए, VLE (Village Level Entrepreneur) को पहले पोर्टल में रजिस्टर करना पड़ता है |

First Step :

  • सबसे पहले वेब ब्राउज़र खोलें और दी गई लिंक पर क्लिक करें: रजिस्ट्रेशन
apna-csc-registration
apna csc registration

ऊपर दिए लिंक पे क्लिक करने के बाद एक दूसरी tab खुलेगी जिसमे आपको दो option मिलेंगे जिसमे पहला option पहले से रजिस्टर हो चुके केन्द्रों के re-registration का लिंक है और दूसरा लिंक नए CSC के registration का है |

csc registration form
csc registration form
  • इसके बाद की पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए क्लिक कर आगे बढ़ें
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद,एक नया पृष्ठ खुलेगा। जहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना है।

csc-new-registration-process

  • ध्यान रहे कि आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर और ईमेल ID जरूर पड़ा हो।
  • क्यूंकि registration के बाद OTP आपके उस नंबर पर आयेगा जो आपके Adhar card  में register है.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए आधार संख्या का प्रमाणीकरण eKYC के माध्यम होता है।
  • दिये गये विकल्पों में से eKYC के लिए किसी का भी चुनाव करें।
  • KYC का चयन करने के बाद आगे बढ़ने के लिए क्लिक करें।
  • प्रोसीड बटन पर क्लिक करने के बाद, फार्म में पूछे गये अनिवार्य विवरण भरें।
  • इसके अलावा, (जियोटैगिंग के साथ) केंद्र की आवश्यक तस्वीर पुलिस सत्यापन दस्तावेज़ के साथ अपलोड करें और सबमिट करें।

अपने केंद्र की इमेज जियोटैग करें

Step-1: अपने एंड्रॉयड डिवाइस की होम स्क्रीन पर जाएँ, फिर “मेन्यू” बटन दबाएँ। सेटिंग्स मेनू का उपयोग करने के लिए “सेटिंग” टैप का उपयोग करें।

Step-2: “लोकेशन” विकल्प  को देखने के लिए फ़ोन के मेन्यू को नीचे स्क्रॉल करने के लिए स्क्रीन अपनी उंगलियों से ऊपर करें। जारी रखने के लिए “लोकेशन” विकल्प  का उपयोग करें। हो सकता है कुछ एंड्राइड  उपकरणों  में यह विकल्प “लोकेशन और सिक्योरिटी” के नाम से मिले।

Step-3: “यूज़ जीपीएस सेटेलाइट”लेबल विकल्प का उपयोग कर उस पर एक हरे रंग की जांच निशान का उपयोग करें । इस विकल्प का उपयोग करने के लिए जियोटैगिंग विकल्प शुरु किया जाना चाहिये।

Step-4: मुख्य स्क्रीन पर वापिस आने के लिए “होम” बटन दबाएँ  फिर अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का कैमरे उपयोग में लाने के लिए कैमरा आइकन को निकालें।

Step-5: “मेनू” बटन टैप कर  कैमरा एप्लीकेश लोड होने के बाद “सेटिंग” विकल्प का उपयोग करें । कुछ  एंड्राइड कैमरे पर  यह  विकल्प एक छोटा सा कॉग आइकन हो जाएगा।

Step-6: अपने OS संस्करण के आधार पर “स्टोर लोकेशन,” या “जियो-टैग फोटो,” को  स्क्रॉल करें, और हरे रंग की जांच निशान का उपयोग कर आगे बढ़ें । यदि आपको जीपीएस फंक्शन शुरु करने का मैसेज आए तो  “ओके” को टैप करें। आपकी इमेज आपकी  लोकेशन के अनुसार जियोटैग  रहेगी,  जब तक आपको अपनी स्थिति  जीपीएस सेटेलाइट के अनुसार प्राप्त होती रहती है।

CSC Registration Status

रजिस्ट्रेशन पूरा होने  के बाद पूरा आपको एक आगे के उपयोग के लिए आपको csc registration नंबर प्राप्त हो जाएगा। यह आपको आपके ईमेल पर मिल जायेगा. आप इनबॉक्स और स्पैम फोल्डर में चेक करे. जिससे आप अपने csc registration status check कर सकते है.

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपका एप्लीकेशन वेरीफाई होगा जिसमे 7-15 दिन का समय लगता है. वेरीफाई हो जाने के बाद ईमेल के माध्यम से आपको CSC ID और Password भेज दिया जाता है. आप एक सप्ताह बाद से ही apna csc registration status check कर सकते है.

यदि 15 दिन से ऊपर बीत जाने के बाद भी आपको CSC ID और Password नहीं मिलता है, तो इसके लिए अलग से एक पूरा प्रोसेस है जिसके माध्यम से आप अपना csc id, password और Digimail का id password पता कर के अपना csc center चालू कर सकते है.

यदि अपने CSC Registration पूरा कर लिया है और आपको ID password नहीं मिला है तो निचे दिए लेख को पढ़ कर अनुसरण करे आपको आपका id password मिल जायेगा.

Apna csc user Id password कैसे प्राप्त करे?

सन्दर्भ:

दोस्तों आप ऊपर बताये गए प्रोसेस को कर के अपना जन सेवा केंद्र खोल सकते है. यदि आपको CSC Registration में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते है. लेकिन आपसे निवेदन है पूरा लेख पढ़कर ही किसी प्रकार का कमेंट करे. क्योंकि बहुत से लोग बिना पढ़े ही कमेंट करने लगते है. और पूछते रहते है Apna CSC kendra kaise khole.

Previous articlePrivate call kaise kare? Call number hide kaise kare 2023
Next articleBank BC Sakhi yojana के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: बैंक सखी योजना UP
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

83 COMMENTS

  1. I have registered in CSC & I got Digimail ID n Password but steel I don’t get csc ID n password pls help me sought out this problem n give me solution ….

  2. sir mai sujeet mujhe csc kendra open krna h jo friends colony khairpur sirsa me mai kaise pta kru ki yaha koi aur csc kendra h ya nhi
    plz csc open krne ka process bta den.plz.

  3. सर मेरा पासवर्ड और ईडी आ गया है पर सर्विस प्लस कोड नहीं आया है तो क्या कर ] और सर जब हम लॉगिन करते है तो जो सर्विस चालू नहीं हुआ है तो करे सर प्लीज हेल्प मी |

  4. SIR GOOD MORNING MERA NAAM ATUL KUMAR HAI ME SAHADEIYA SRIDUTTGANJ DISTT BALRAMPUR SE HU ..
    SIR ME CSC KA NEW ACOUNT LENA CHATA HU …SO PLZ HELP ME..8115481988

  5. Hello sir
    Mera nam Ashfak shah hai mujhe apna khud ka csc Account registration krna hai to please mujhe iske bare me guide kare

  6. Sir mene February ko CSC ka ragtration karay a Tha abhi tak koi answer nhi Mila keshe ptaa chalega. Mera reference number 1428904750759370 Hai or Mera addar card number 818220594351 Hai

    Mera whatsup number 8126704091

  7. SAR MERA ADHAR ME MOBIL NO. AND E -MAIL REGISTAR NAHI HAI USKE KARAD CSC KENDR NAHI KHOL PA RAHA HU KYA APP MERA MOBIL NO . RGISTER KAR DENGE MERA MO. NO. 7746063115 EMAIL. [email protected] PAR SAR AJ KAR HI DENA SAR PLIS

  8. DEAR SIR,
    sir i want to opan new csc center in chattisgarh and i have lots of doubt about it. so sir please clear my doubt if possible please provide me your contact, or contact me my mobile & whatsapp no:-8109865414 email:- [email protected].
    sir i again request u please help me about it……….

  9. SIR MAI CSC KE LIYE ONLINE KR DIYA HU MERE MOBILE PR ONLINE CSC KA USER ID SMS ME AA GYA HAI USKE AAGE KYA KRNA HOGA PLZZ HELP ME SIR & EVERY BODY AND HELP TO CALL 8808185424

  10. Sir hii l am naseena ajaigarh distt. Panna m.p.maine ek samiti banai h jisme mahilao ko silai kadhi parlar mehdi etc sikhate hai sir abhi hama CSC ka regeshtion nahi hua hai plz help me

  11. Sir mera name Rajeev Kumar h sir me Apna alag csc center kholna chahta hu Sir mujhe mere email pr ful jankari de Mera email [email protected] h sir jaldi message kr dijie please thanks

  12. sir me k C S C center open kArna Chahate h pr kya Ek center se hm kisi bhi gao ya school ka Aadhar bAna sAkte h

    • भाई csc की साईट पर दिए टोल फ्री नंबर पर या फिर उनकी ईमेल id पर संपर्क करे.

  13. सर मैं csc केन्द्र खोलना चाहता हूँ मोबाइल नंबर 8290583532

  14. सर मैं csc केन्द्र खोलना चाहता हूँ मोबाइल नंबर 7007273622
    Reply

  15. Sir mera name Sudheer KUMAR hai Maine csc registration kar diya 15 din ho gay hai sir kav tak I’d aur password milega sir please batay

    • अगर आपके पास चेकबुक है तो चेक की कॉपी निकाल ले और उस पर क्रॉस का निसान लगा कर canceled लिख दे. ये आवश्यक है.

  16. sirji,hamare gav me csc kendra(grampanchayat)me hai. mujhe dusara kedra khulwana hai khol sakta hu kya?help me

    • आप दुसरे ग्राम पंचायत के पते पर अपनी ID बनवा सकते है.

Comments are closed.