OTP kya hai? OTP Meaning in hindi की जानकारी 2023

नमस्ते दोस्तों kya hai में आज हम जानेंगे OTP kya hai? OTP Meaning in hindi. दोस्तों आज के समय में हम अपना बहुत सारा काम Internet से ही करने लगे है जैसे Online shopping, banking,  mobile recharge, Dth recharge इत्यादि.

इस सभी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम से जुड़े या फिर कुछ ऐसी websites जो हमारी सुरक्षा कि द्रष्टिकोण से बेहद ही संवेदनशील होती है वो अकाउंट वेरिफिकेशन या पेमेंट वेरिफिकेशन के लिए OTP का प्रयोग करती है.

आज हम OTP का meaning, OTP का full form और OTP kya hai इस के विषय में विस्तार से जानेगे तो आइये सबसे पहले जानते है ….

OTP Full Form & Meaning in Hindi

OTP का Hindi meaning “एक बार प्रयोग होने वाला पासवर्ड” होता है और इसका full form “One Time Password” कहलाता है. यह एक ऐसे प्रकार का पासवर्ड होता है जिसे सिर्फ एक बार ही प्रयोग किया जा सकता है इसलिए इसे One Time Password कहते है.

OTP meaning in Hindi में जानकर ही आपको बहुत कुछ समझ में आ ही गया होगा कि OTP kya है. तो आइये थोडा और विस्तार से जानते है  OTP क्या है और इसका प्रयोग क्यूँ किया जाता है.

OTP kya hai? OTP Meaning in hindi 2022

OTP यानि One Time Password एक 4-8 अंको का सिक्योरिटी कोड होता है इसे सीक्रेट कोड भी कह सकते है जो केवल एक बार ही प्रयोग किया जा सकता है. जब हम net banking se online shopping करते है तब ATM card से पेमेंट करते समय हमें अपने registered mobile number पर 4 से 8 अंकों का एक पासवर्ड मिलता है जिसको डालने के बाद ही हम अपने card से पेमेंट कर सकते है.

यह ओटीपी कोड numeric या alphanumeric हो सकता है. इस OTP कि एक समय सीमा होती है जो 5 मिनट से लेकर 30 मिनट के बीच ही वैद्य रहती है. इस समय सीमा के बाद यह कोड expire हो जाता है और एक नया कोड generate करना पड़ता है.

Online shopping के अलावा भी कई ऐसी वेबसाइट होती है जो आपके अकाउंट की सुरक्षा की द्रष्टि से अकाउंट बनाते समय या लॉग इन करते समय OTP के माध्यम से आपके अकाउंट का वेरिफिकेशन करती है. जिससे आपके अकाउंट की सुरक्षा और भी अधिक मजबूत हो जाती है.

Types of One Time Password in Hindi

OTP मुख्यतः तीन प्रकार की होती है.  1. SMS OTP 2. Voice Calling OTP 3. E-Mail OTP

  1. SMS OTP : इस प्रकार का ओटीपी आपके mobile पर sms द्वारा भेजा जाता है.
  2. Voice Calling OTP : यह एक कंप्यूटर जनित काल होती होती जिसमे आपको वाइस के माध्यम से आपका कोड बताया जाता है.
  3. E-Mail OTP :  आपको e-mail के माध्यम से आपका one time password भेजा जाता है.

One Time Password का प्रयोग क्यूँ किया जाता है ?

आजकल बढ़ते हुए Cyber Crime को देखते हुए किसी भी डिजिटल लेन देन को सुरक्षित बनाने के लिए OTP का प्रयोग किया जाता है. आमतौर पर हम जब अपना अकाउंट बनाते है तो पासवर्ड बहुत ही ज्यादा कठिन नहीं रखते है हम ऐसे पासवर्ड का प्रयोग करते है जो हमें आसानी के साथ याद रहे.

Hackers हमारी इसी कमजोरी का फायदा उठाकर हमें नुक्सान पहुचने कि कोशिश करते है. इसीलिए OTP यानी कि one time password का प्रयोग किया जाता है. ताकि हमारा डिजिटल लेनदेन या संवेदनशील अकाउंट को दोहरी सुरक्षा प्राप्त हो सके.

One Time Password के लाभ

आजकल के तकनीकी युग में OTP का महत्त्व बहुत बढ़ गया है क्यूंकि प्रतिदिन आये दिन बहुत सारे ऐसे फ्रॉड सुनने को मिल जाते है प्रयोग के बहुत सारे लाभ है. जो निम्न प्रकार से है.

  • यदि हमारा ATM card खो गया है या फिर चोरी हो गया है ऐसे में Atm card se online payment करने के लिए One Time Password कि आवश्यकता होगी जो एटीएम कार्ड धारक के उस नंबर पर जायेगा जो बैंक में registered है.
  • ओटीपी एक अस्थायी पासवर्ड है यह उपयोगकर्ता द्वारा बनाया गए पासवर्ड कि तुलना में बहुत ही secure होता है और इसका इस्तेमाल सिर्फ एक बार तय समय के भीतर ही किया जा सकता है.
  • OTP का एक लाभ यह भी है कि ऑनलाइन transaction करते समय अकाउंट की सुरक्षा तो रहती ही है साथ ही यह भी प्रदर्शित करता है कि otp दर्ज कर आप ने लेनदेन के लिए अपनी सहमती दर्ज करा दी है.
  • आप जितने भी transaction करेंगे उतनी बार एक नया OTP generate होगा ऐसे में यह लेनदेन के लिए बहुत ही सुरक्षित तरीका है.

OTP के बारे में महत्वपूर्ण बातें

जैसा कि हम जानते ही है कि OTP एक प्रकार का सीक्रेट पासवर्ड है इसलिए इसे किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना mobile नहीं देना चाहिए. किसी भी वेबसाइट पर लेनदेन करते समय OTP दर्ज करने से पूर्व चुकाए जाने वाली राशि जरुर सुनिश्चित कर लेनी चाहिए.

ये तो हुई OTP kya hai? OTP meaning in Hindi कि जानकारी आशा करता हूँ आपको ये Hindi Blog अच्छा लगा होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

#OTP #meaning #hindi

Previous articleDriving License ke liye online awedan kaise kare
Next articleSchool Kholna hai Kaise khole? 2023 में स्कूल खोलने की पूरी जानकारी
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here