Best Health tips in hindi : स्वस्थ जीवन के 10 नियम

Best health tips in Hindi : यदि शरीर की रोग प्रतिरोधंक क्षमता कम हो जाये, तो विभिन्न प्रकार के रोग हमें घेर लेते है. निरोगी जीवन जीने के लिए शरीर की इम्युनिटी का मजबूत होना बहुत जरुरी है. योगाभ्यास और प्राणायाम जहाँ शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है ही.

वहीँ उचित और संतुलित आहार भी इम्युनिटी को बढ़ने में सहायक है. हम आज के इस हेल्तोथ ब्लॉग में हम Best Health tips in hindi के बारे में जानेगे जिनको कर के हम अपनी immune क्षमता को बढ़ा सकते है.

Best Health tips in hindi:

उचित आहार जीवन का आधार है. और आज की भागम जिंदगी में ये और भी अधिक जरुरी हो जाता है. अनियमित आहार शेर की इम्युनिटी को कमजोर करता ही है वहीँ बहुत से रोग हमारे शरीर में अपना स्थायी घर भी बना लेते है. कमजोर इम्युनिटी के खतरे का सबसे उदाहरण आज हमारे सामने कोरोना वायरस (KOVIED-19) के रूप में आज हमारे सामने है. चलिए Best Health tips in hindi में आज हम आहार के नियमों को जान लेते है जिससे हम अपनी इम्युनिटी को बढ़ा सकते है.

WEIGHT GAIN REASON IN HINDI

1. भोजन करने के बाद फल ना खाए :

आम तौर पर लोग भोजन करने के बाद फल खाते है जो एक गलत आदत है क्यूँकि फल प्रकृति द्वारा पहले से ही पचे होते है और फलों को पचाने के लिए ज्यादा उर्जा की जरुरत नहीं होती. जबकि भोजन को पचाने में 3-4 घंटे लगते है. यदि हम भोजन करने के बाद फल खाते है तो फल जल्दी हजम हो जाता है और देर में पचने वाला भोजन प्रभावित होने लगता है. जो पहले खाया है उसे पहले पचना चाहिए. इसलिए फलो का सेवन भोजन करने से पहले करना चाहिए. इस health tips को अपनाये.

पेट का मोटापा कम करने के योग उपाय और घरेलु नुस्खे

2. खाना खाते समय पानी ना पिए :

हम इस बात को बहुत अच्छे से जानते हैं की खाना खाते समय पानी नहीं पीना चाहिए. क्यूंकि जब भोजन हमारे मुह में होता है तो हमारी जबान खाने की गुणवत्ता को पहचान लेता है और उपयुक्त पाचक अम्ल हमारे पेट में रिसने लगते है ऐसे में हम भोजन के साथ पानी पीते है तो इन पाचक अम्लों की क्षमता हलकी हो जाती है और भोजन के पाचन में बाधा आती है. इसलिए हमें कभी भी भोजन करते समय पानी नहीं पीना चाहिए.

Chest Badhane ki exercise at home

3. रात्रि का भोजन सोने से 3 घंटे पूर्व  करे :

रात का भोजन हमेशा सोने से 3 घंटे के पूर्व करना चाहिए क्यूंकि हमारा शरीर रात में सोते समय लाखों कोशिकाओं के पुनः निर्माण और पुनर्जीवन में लगा रहता है ऐसे में यदि हम खाना खा के तुरंत सोने के लिए चले जायेंगे तो हमारा शरीर कोशिकाओं के निर्माण के जगह भोजन को पचाने में ही अपनी उर्जा को खर्च कर देगा जिससे हमारी health पे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. यदि संभव हो तो रात को सोने से पूर्व 1 गिलास गुनगुना पानी पीना चाहिए इससे भोजन और भी जल्दी पचता है.

Weight loss tips in hindi for Female

4. उपयुक्त मात्रा में पानी पिए :

हमारे शरीर में 70% मात्रा पानी की है इसलिए कम से कम 4-5 लीटर पानी प्रतिदिन पीना चाहिए. उपयुक्त मात्रा में पानी पीने से कब्ज (constipation) नहीं होता है. पानी कभी भी RO का नहीं पीना चाहिए क्यूंकि पानी को रिवर्स ऑस्मोसिस द्वारा फ़िल्टर करने से पानी के सरे खनिज निकाल जाते है और पानी मृत हो जाता है इसलिए uv उपचारित पानी पीना चाहिए.

Piles treatment in hindi : बवासीर का आयुवेदिक घरेलु उपचार

5. मल को अधिक देर तक न रोके :

दिन में दो से तीन बार पेट साफ़ करना चाहिए : हमें अपना पेट कम से कम 3 बार साफ़ करना चाहिए. हम यह शिशुओं से सीख सकते हैं कि पेट साफ़ करने के प्राकृतिक तरीके का पालन किस प्रकार किया जाता है. वे जिंतनी बार माँ का दूध पिटे हैं उतनी बार पेट साफ़ करते है. प्राकृतिक तरीका अपनाये और विषैले तत्वों और अम्लीय अवशेषों को शरीर में 24 घंटे रुकने से रोकें.

Hair Care Tips in Hindi : बाल झड़ने के कारण और उपाय

6. कच्चे भोजन की मात्रा बढ़ाएं :

कच्चे भोजन से तात्पर्य है अंकुरित अनाज, कच्ची सब्जियां जैसे गाजर मुली, खीरा, शकरकंद या और भी सब्जियां जो आपको स्वादिष्ट लगे उनसे है. भोजन को पकाने से भोजन का पोषण चला जाता है और फाइटो केमिकल्स विषैले केमेकल्स में बदल जाते है. इसलिए अधिक से अधिक कच्चा भोजन करने की आदत डाले.

7.गहरी सांस लेने की आदत डाले:

गहरी सांस लीजिये : हम अपने फेफड़े की मात्र 25% क्षमता का प्रयोग करते है और ज्यादातर हलकी सांस लेते है जो की एक गलत आदत है. स्वस्थ सांस लेने के गहरी सांस लेने का अभ्यास करे जिससे फेफड़ो को फैलने की अधिक जगह मिल सके. इससे हमें कई फायदे मिलते है जैसे की दिमाग एकाग्र होता है, तनाव कम होता है, अधिक मात्र में ऑक्सीजन मिलने से फेफड़े के रोग भी कम होते है. इस health tips in hindi का अनुसरण करने से आपके दिल को भी ऑक्सीजन अधिक मात्रा में मिलती है. जिससे ह्रदय रोग की सम्भावना कम हो जाती.

Height Badhane Ke Liye Yoga Tips

8. योग व्यायाम या सैर करे:

योग व्यायाम या सैर करे: सुबह की हवा में प्रदुषण न्युनतम होता है इसलिए प्रतिदिन सुबह प्राणायाम, व्यायाम, सूर्य नमस्कार या फिर टहलने की आदत डाल ले. आपको जो तीनो में से जो भी उचित लगे उसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बना ले क्यूँ ये आदत आपकी Health के लिए बहुत बहुत जरुरी है.

Yoga Health Tips Hindi : लॉक डाउन से लें सेहत लाभ

9. सौंच जाने से पूर्व गुनगुना पानी पिए :

सौंच जाने से पूर्व गुनगुना पानी पिए : सुबह सौंच जाने से 1 घंटे पूर्व 1 गिलास गुनगुना पानी प्रतिदिन ले. ऐसा करने से मल भी ढीला हो जाता जिससे कि कब्ज, गस इत्यादि रोग भी दूर होते है और पेट की जठराग्नि भी बढती है.

10. शाकाहार भोजन को बढ़ावा दे

कहते है जैसा अन्न वैसा मन इसलिए शाकाहारी भोजन को अधिक प्राथमिकता दे क्यूँकि शाकाहारी भोजन मांसाहार की तुलना में अधिक जल्दी पचता है और पेट से सम्बंधित रोग कम होते है.

Health Rules in Hindi स्वस्थ रहने के 56 नियम

ये तो हुई health tips in hindi की जानकारी. कमेंट में बताएं आपको कैसी लगी.

Previous articleपेट का मोटापा कम करने के योग उपाय और घरेलु नुस्खे
Next articleदुनिया का सबसे बड़ा होटल कौन सा है?
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

11 COMMENTS

Comments are closed.